India announced the 15-member squad for the ICC World Test Championship final | वनइंडिया हिंदी

2021-06-16 78

The Board of Control for Cricket in India announced the 15-member squad for the ICC World Test Championship final against New Zealand starting June 18.The players to miss out from the original 20-member squad that has toured England are: Axar Patel, KL Rahul, Shardul Thakur, Mayank Agarwal, Washington Sundar. Virat Kohli will lead the side while Ajinkya Rahane will be vice captain.

ICC World Test Championship final को लेकर रोमांच चरम पर है, भारतीय टीम 18 जून से लेकर 22 जून के बीच साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC World Test Championship final खेलेगी, New Zealand की टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया है और पूरे आत्मविश्वास में है, वहीं टीम इंडिया ने भी इंट्रा स्काव्ड मैच खेल कर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया है, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है, लेकिन फाइनल मुकाबले से 3 दिन पहले यानि 15 जून को टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, और इसी 15 सदस्यीय टीम ने प्लेइंग 11 चुनी जाएगी।

#WTCFinal2021 #IndvsNZ #TeamIndia